what is the reason of removing Pluto from planet list and when did remove

प्लूटो पृथ्वी से 5750 मिलियन किमी. और सूर्य से 5900 किमी. की दूरी पर स्थित है। इसका आकार पृथ्वी के बराबर है। सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा लगाने में 248 वर्ष लगते है। यम या कुबेर (प्लूटो) की खोज 1930 में क्लाइड टॉामबैग ने की थी तथा इसे सौरमंडल का नौवॉं एवं सबसे छोटा ग्रह माना गया था।

24 अगस्त 2006 में चेक गणराज्य के प्राग नगर में हुए इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल युनियन के सम्मेलन में वैज्ञानिकों ने इससे ग्रह का दर्जा समाप्त कर दिया तथा आई ए यू ने प्लूटो का ग्रह का नाम 134 340 रखा।

इस सम्मेलन में 75 देशों के 2500 वैज्ञानिकों ने ग्रहों की नई परिभाषा दी उनके अनुसार ऐसा ठोस पिंड जो अपना गुरूत्वाकर्षण बल रखने योग्य विशाल व गोलाकार हो एवं सूर्य का परिक्रमा करता हो, ग्रहों की श्रेणी मे रखा जायेगा। साथ ही, उसकी कक्षा पडोसी ग्रह के रास्ते में नहीं होनी चाहिए।

Leave a Comment