सुपर टी0 ई0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 3

सुपर टी0 0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 3
1- भारत की सबसे पुरानी अरावली पहाडियाँ किस राज्य में स्थित है – राजस्थान
2- पाराद्वीप बन्दरगाह किस राज्य में है – उड़ीसा
3- भारत की सबसे बड़ी झील कौन सी है – चिल्का झील (उड़ीसा)
4- जूट का पहला कारखाना कहाँ लगाया गया था – रिशरा ( कलकत्ता ) 1859
5- उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है – इलाहाबाद
6- भारत का बोस्टन किस शहर को कहा जाता है – अहमदाबाद
7- भारत में जनगणना का शुरूआत कब हुई थी – 1872 ( रिपन का शासन काल )
8- हीराकुंड बाँध परियोजना किस नदी पर है – महानदी ( उड़ीसा )
9- टोटा जनजाति किस राज्य की प्रमुख जनजाति है – तमिलनाडु ( नीलगिरि की पहाड़ियाँ )
10- रेग्युलेटिंग एक्ट कब पारित हुआ था – 1773
11- संविधान सभा के प्रथम अस्थाई अध्यक्ष कौन थे – डॉ सच्चिदानन्दा सिन्हा ( 9 दिसम्बर 1946 )
12- दियासलाई उद्योग मे किस रासायन का प्रयोग किया जाता है – लाल फास्फोरस
13- क्लोरोफिल के केन्द्र में किसका एक परमाणु होता है – मैग्नीशियम
14- रक्त समूह का खोज किसने की थी – कार्ल लैंड स्टीनर
15- एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ पर है – मनीला
16- राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है – 12 जनवरी
17- विश्व विकलांग दिवस कब मनाया जाता है – 3 दिसम्बर
18- केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ अवस्थित है – कटक
19- विस्मिल्ला खान का नाम किस वाद्ययन्त्र से जुडा है – शहनाई
20- क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच किस – किस के मध्य हुआ था – आस्ट्रेलिया एवं इग्लैंड ( 1877 मेलबर्न )
21- नाइचो किस देश की गुप्तचर संस्था है – जापान
22- संयुक्त राष्ट्र संघ का पहले महासचिव कौन थे – ट्रिवेली ( नार्वे )
23- भारत आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था – हॉकिन्स ( 1608 )
24- भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप है – माजुली ( व्रम्हापुत्र नदी ) , असम
25- विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत रेशम के कीड़े का पालन होता है – सेरीकल्चर
26- चेचक के टीके की खोज किसने की थी – एडवर्ड जेनर
27- खसरा रोग किस बिषाणु से फैलता है – मोर्बिली वायरस
28- स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन C
29- मांसपेशी एवं अस्थि के जोड को कहते हैं – टेण्डल
30- मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती है – 206
31- रक्त परिसंचरण की खोज किसने की थी – विलियम हार्वे ( 1628 )
32- इन्सुलिन के अल्प स्रवण से कौन सा रोग होता है – मधुमेह ( डायबिटीज )
33- फलों को पकाने में  कौन सी गैस का प्रयोग होता है – एथिलीन
34- प्रकाश संश्लेषण की दर किस रंग के प्रकाश में सबसे अधिक होती है – लाल रंग
35- रक्त का थक्ता बनाने में आवश्यक प्रोटीन का नाम – फाइब्रिनोजन
36- वनस्पति तेलों से कृत्रिम घी बनाने में उत्प्रेरक के रुप में क्या मिलाया जाता है – निकिल
37- भारी जल की खोज किसने की थी – यूरे व वाशवर्न ( 1932 )
38- पीतल बनाने में किन दो धातुओं को मिलाया जाता है – Cu + Zn ( 70% + 30%)
39- गीता रहस्य पुस्तक किसने लिखी है – बाल गंगाधर तिलक
40- वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं – थियोफ्रेस्ट्स
41- प्रथम भारत – पाक युद्ध कब हुआ था – 1965
42- सोना और चाँदी की शुद्धिकरण किस अम्ल से होता है – नाइट्रिक अम्ल
43- न्यूट्रान की खोज किसने की थी – चैडविक ( 1932 )
44- प्रिंटिग प्रेस के आविष्कारक कौन है – जान गुटेनवर्ग ( जर्मनी 1455 )
45- भूकम्प का पता किस उपकरण से लगाया जाता है –  सिस्मोग्राफ
46- कौन से रंग को प्राथमिक रंग कहा जाता है – लाल, हरा, नीला
47- तारे का टिमटिमाते हुए दिखाई देते हैं, इसको प्रकाश की कौन सी घटना है – प्रकाश का अपवर्तन
48- किस अनुच्छेद में जम्मू – कश्मीर की विशेष स्थिति का वर्णन है – 370
49- किस संशोधन से संविधान में समाजवाद, धर्मनिरपेक्ष, अखण्डता शब्दों को जोड़ा गया है – 42 वें संशोधन ( 1976 )
50- कॉच को गहरा नीला रंग देने के लिए कौन – सा पदार्थ मिलाया जाता है – कोबाल्ट आक्साइड

Leave a Comment