सुपर टी0 ई0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 2

सुपर टी0 0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 2
1- नाबार्ड का स्थापना कब हुयी थी – 19 जुलाई 1982
2- भारत का रुर किसको कहा जाता है – छोटा नागपुर
3- पेनिसिलीन की खोज किसने की थी – एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
4- पोलियो के टीके के खोजकर्ता कौन हैं – जाँन ई. साल्क
5- रेडियों के आविष्कारक कौन है – मारकोनी (1901) ब्रिटेन
6- भाप का इंजन किसने बनाय था – जेम्सवाट (1765) स्कॉटलैंड
7- लार में कौन सा तत्व विद्यमान रहता है – टायलिन
8- विटामिन वी-1 का रासायनिक नाम – थायमिन
9- रतोंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन ए0
10- समुद्र की गहराई किस यंत्र से मापी जाती है – फेदोमीटर
11- सर्वाधिक लम्बी सीमा वाला देश – कनाडा (6416 किमी0)
12- राष्ट्रध्वज को संविधान सभा ने कब स्वीकार किया था – 22 जुलाई 1947 में
13- राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के रचनाकार – बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
14- सांख्य दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं – महर्षि कपिल
15- द्वैताद्वैत दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं – निम्बार्काचार्य
16- किस धर्म में चार आर्य सत्य का वर्णन है – वौद्ध धर्म
17- बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है – कर्नाटक
18- मोहनीअट्टम शास्त्रीय नृत्य किस राज्य का है – केरल
19- तमाशा लोकनृत्य किस राज्य का है – महाराष्ट्र
20- अजमद अली खाँन का नाम किस वाद्य यंत्र के साथ जुड़ा है – सरोद
21- संयुक्त राष्ट्रसंघ का प्रादुर्भाव कब हुआ – 24 अक्टूबर 1945
22- भोर का तारा किस ग्रह को कहा जाता है – शुक्र
23- मैंगनीज का उत्पादन भारत में सबसे अधिक किस राज्य में होता है – उड़ीसा
24- भारत में टेलीविजन का शुरूआत कब हुई – 1959
25- विद्युत ऊर्जा से यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तन किस यंत्र से होता है – विद्युत मोटर
26- किस रक्त वर्ग वाले मनुष्य को चारो वर्गों वाला रक्त चढ़ाया जाता है – AB
27- शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि कौन सी है – यकृत
28- रिकेट्स नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन D
29- दूध की शुद्धता किस यंत्र से मापी जाती है – लैक्टोमीटर
30- हडप्पा सभ्यता में हडप्पा की खोज किसने की थी – दयाराम साहनी ( 1921)
31- व्रम्हांड से सम्वन्धित विग बैंग सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन थे – जार्ज लैमेन्तर
32- जल का घनत्व को मापने वाले यंत्र का नाम – हाइड्रोमीटर
33- एड्रियाटिक की रानी किस कहते है – वेनिस (इटली)
34- भारत का बगीचा किस शहर को कहते है – बंगलौर
35- पेरिस (फ्रांस) नगर किस नदी के किनारे वसा है – सीन नदी
36- विश्व के सर्वोच्च जल प्रपात का नाम – एंजिल (वेनेजुएला)
37- राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस – 14 अक्टूबर
38- केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान कहॉ है – कुफरी (शिमला)
39- भारत का सर्वाधिक साक्षर जिला है (2011 जनगणना) – सरछिप, मिजोरम 98.76 प्रतिशत
40- भारत – पाकिस्तान के मध्य सीमा रेखा का नाम क्या है – रेडक्लिफ रेखा
41- स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है, यह कथन है – बाल गंगाधर तिलक
42- My Kemp (मेरा संघर्ष ) किसकी आत्मकथा है – हिटलर
43- वायुमंडल के किस परत में मौसमी घटनाएं ऑधी, बादलों की गरज विजली की कड़क होती है – क्षोभमण्डल (Troposhere)
44- सात पहाड़ियों का नगर किसे कहा जाता है – रोम (इटली)
45- झुकी हुई मीनार किस स्थान पर है – पीसा (इटली)
46- लाल सागर और भुमध्य सागर के मध्य कौन सी नहर निकलती है – स्वेज नहर
47- मेरियाना गर्त सबसे गहरा स्थान किस महासागर में है – प्रशान्त महासागर
48- दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले प्रथम व्यक्ति – आर0 एमण्डसन (नार्वे)
49- विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान का नाम है – सहारा (84 लाख वर्ग किमी0)
50- चीन की मुद्रा का नाम क्या है – युआन

Leave a Comment