सुपर टी0 ई0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 4

सुपर टी0 0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 4
1- काँसा बनाने के लिए किन अवयव घटकों को मिलाया जाता है – Cu + Sn (tin) ( 88% + 12% )
2- भारी जल किस कहते हैं – ड्यूटीरियम आक्साइड ( D2O )
3- मानव शरीर में मांसपेशियों की संख्या होती है – 639
4- चेचक रोग किस वायरस से फैलता है – बैरिओला वायरस
5- टी0 बी0 वैक्टीरिया की खोज किसने की थी – राबर्ट कोंच
6- शरीर की आंतरिक संरचना से सम्बन्धित विज्ञान को कहते हैं – एनाटोमी
7- लेक्लांशे सेल में कैथोड के रुप में किसका प्रयोग किया जाता है – जस्ते की छड़ का
8- सूर्य के प्रकाश से प्राप्त रंग में विक्षेपण अधिक होता है – बैंगनी रंग का
9- दूध की शुद्धता नापी जाती है – लेक्टोमीटर
10- सबसे भारी एवं बड़ा स्तनी कौन है – नीली ह्वेल
11- भारत का पहला ओपन विश्वविद्यालय है – आंध्रप्रदेश विश्वविद्यालय
12- वर्षा वन अनुसंधान संस्थान कहाँ अवस्थित है – जोरहाट (असम)
13- मोतियों का द्वीप कहा जाता है – बहरीन
14- अमोनिया गैस बनाने की हैबर विधि में उत्प्रेरण के रुप में मिलाया जाता है – लोहे का चूर्ण
15- किस सिद्धान्त से लालटेन में बत्ती के सहारे तेल चढ़ता है – केशिकत्व सिद्धान्त
16- शुष्क बर्फ को क्या कहते है – ठोस कार्बन डाई आक्साइड
17- डायनामाइट के आविष्कारक कौन हैं – अल्फ्रेड नोबेल ( 1863 )
18- फोटोग्राफी में प्रयोग किसका होता है – सिल्वर ब्रोमाइड
19- टमाटर में लाल रंग किसके उपस्थित के कारण होता है – लाइकोपेन से
20- प्रकाशवर्ष किसका मात्रक है – दूरी का
21- श्वेतक्रान्ति का सम्बन्ध किससे है – दूध उत्पादन से
22- केन्द्रीय एगमार्क प्रयोगशाला कहाँ पर है – नागपुर
23- यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किस उपकरण से रूपान्तरण किया जाता है – डायनमो
24- वायुमंडलीय दाब का एस. आई. मात्रक है – बार
25- ज्योतितीव्रता का एस. आई. मात्रक है – केन्डिला
26- वस्तुओं के तैरने का नियम दिया था – आर्कमिडीज (1827)
27- 1 इंच में कितने सेन्टीमीटर होते हैं – 2.54 सेन्टीमीटर
28- 1 मीटर3 में कितने लीटर होते हैं – 1000 लीटर
29- कार्बन की परमाणु संख्या कितनी होती है – 6
30- रबर आसानी से किस रसायन में घुल जाती है – कार्बन डाई सल्फाइड
31- किस प्रकाश का तरंगदैध् र्य सबसे अधिक होता है – लाल
32- मापन की एस. आई. पद्धति को भारत ने कब अपनाया – 1957 में
33- 20,000 Hz से अधिक आवृत्ति की ध्वनि तरंगों को कहा जाता है – पराश्रव्य तरंगे
34- 20 Hz से कम आवृत्ति की ध्वनि तरंगों को कहा जाता है – अपश्रव्य तरंगे
35- 20 Hz से 20,000 Hz के मध्य आवृत्ति की ध्वनि तरंगों को कहा जाता है – श्रव्य तरंगे                 
37- सेल्सियस (0C) की खोज किसने की थी – एण्डर्स सेल्सियस
38- हाइड्रोजन बम का निर्माण किस प्रक्रिया से होता है – नाभिकीय संलयन
39- फिटकरी {K2SO4.Al2(SO4)3.24H2O} का रासायनिक नाम – पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट
40- सर्वाधिक शुद्ध जल किसका जल होता है – वर्षा का जल
41- नीबू और नारंगी में उपस्थित अम्ल का नाम – साइट्रिक अम्ल
42- कार्बन का सबसे शुद्ध रुप होता है – हीरे का
43- जीवन की सबसे छोटी संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई का नाम है – कोशिका
44- उत्परिवर्तन का सिद्धान्त किसने दिया है – हयूगोडि ब्राइज
45- जेनेरिक कोड का आविष्कार किया था – हरगोविन्द खुराना
46- सजीव और निर्जीव के बीच की कडी कहा जाता है – विषाणु
47- कोशिका स्थित आत्महत्या की थैली कहा जाता है – लाइसोसोम
48- समुद्र की गहराई नापने वाला यन्त्र है – फैदोमीटर
49- विटामिन A का रासायनिक नाम क्या है – रेटिनाल
50- पौधों में हुई वृद्धि अभिलेखित करने वाला यन्त्र है – क्रेस्कोग्राफ

Leave a Comment