सुपर टी0 ई0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 5

सुपर टी0 0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 5
1- किस रक्त समूह में कोई भी एन्टीजन नहीं पाया जाता है – O ग्रुप
2- वे नलियाँ जो हृदय से रक्त शरीर की ओर ले जाती है उन्हें क्या कहते हैं – धमनी
3- हृदय प्रत्यारोपण का आविष्कार किसने किया था – क्रिश्चिचन वर्नार्ड
4- 1 कैलोरी में कितने जूल होते हैं – 4.186 जूल
5- 1 प्रकाशवर्ष में कितने मीटर होते हैं – 9.46 × 1015 मीटर
6- गामा किरणों की खोज किसने की थी – बैकुरल
7- चन्द्रमा से परावर्तित प्रकाश को पृथ्वी तक आने में कितना समय लगता है – 1.28 सेकण्ड
8- आकाश का रंग नीला किस कारण दिखाई देता है – प्रकीर्णन
9- वह दर्पण जिसका उपयोग डाँक्टर आँख, नाक, कान के इलाज में करता है – अवतल दर्पण
10- स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है – 25 सेमी0
11- सेलों के कवर में किसका उपयोग होता है – पोलीस्टाइरीन
12- कौन – सा हार्मोन खरपतवार को खत्म कर देता है – ऑक्सिन
13- साइटोकाइटिन हार्मोन की खोज किसने की थी – मिलर (1955)
14- ट्यूबलाइट में काँच की भीतरी दीवारों पर लेप चढ़ा होता है – फास्फर
15- गैस का घनत्व किस उपकरण से मापा जाता है – मैनोमीटर
16- मछली पालन की व्यापारिक पद्धति कहलाती है – पिसीकल्चर (एक्वाकल्चर)
17- अंगूरों की व्यापारिक पद्धति – विटीकल्चर
18- फलों का उत्पादन की कृषि पद्धति – हॉर्टीकल्चर
19- रेशम उत्पादन की कृषि पद्धति – सेरीकल्चर
20- जैतून की कृषि व्यापारिक स्तर पर को कहते हैं – ओलिवीकल्चर
21- शहद उत्पादन हेतु मधुमक्खी पालन – एपीकल्चर
22- फूलों की कृषि व्यापारिक स्तर पर वह पद्धति – फ्लोरीकल्चर
23- वनों के संरक्षण एवं संबर्धन से सम्बन्धित क्रिया – सिल्वीकल्चर
24- सब्जी का व्यापारिक स्तर पर उत्पादन – ओलेरीकल्चर
25- समुद्री जीवों का उत्पादन व्यापारिक स्तर पर – मेरीकल्चर
26- केंचुआ पालन कृषि उत्पादन में वृद्धि – वर्मीकल्चर
27- फल विज्ञान का अध्ययन की शाखा – पोमोकल्चर
28- आदिम कृषि को कहते हैं – वेजीकल्चर
29- झूम स्थानान्तरण कृषि कहाँ होती है – उत्तरी- पूर्वी भारत
30- दीपा स्थानान्तरण कृषि होती है – बस्तर जिला ( छत्तीसगढ़)
31- पोंडू स्थानान्तरण कृषि होती है – आन्ध्र प्रदेश
32- कमान, विंगा तथा धावी कृषि होती है – उड़ीसा
33- हरितक्रांति विशेषकर गेहूँ सम्वन्धित है – कृषि उत्पादन
34- श्वेतक्रान्ति सम्वन्धित है – दूध उत्पादन
35- गुलाबी क्रान्ति का सम्बन्ध है – झींगा मछली उत्पादन
36- नीली क्रान्ति का सम्बन्ध है – मत्स्य उत्पादन
37- सूर्यमुखी व अन्य तिलहनों का उत्पादन सम्वन्धित है – पीली क्रान्ति
38- मांस / टमाटर उत्पादन क्रान्ति का सम्बन्ध है – लाल क्रान्ति
39- आलू उत्पादन की क्रान्ति है – गोल क्रान्ति
40- रजत क्रान्ति का सम्बन्ध किससे है – अंडा उत्पादन
41- सुनहरी (स्वर्ण क्रान्ति ) का सम्बन्ध है – फल से
42- गैर परम्परागत ऊर्जा उत्पादन की क्रान्ति – भूरी क्रान्ति
43- कृषि सम्बन्धी नवीन क्रान्ति ( कृषि नीति के अनुसार ) इसे क्या कहते हैं – इन्द्र धनुषी क्रान्ति
44- केन्द्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान स्थित है – पूरा रोड ( नई दिल्ली )  1936 ई0 में
45- केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान – नागपुर ( महाराष्ट्र ) 1976
46- चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान – जयपुर ( राजस्थान )
47- केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान स्थित है – कुफरी ( शिमला )
48- केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान – कटक ( उड़ीसा ) 1946
49- राष्ट्रीय गन्ना प्रजनन संस्थान – कोयम्बटूर ( तमिलनाडु )
50- भारतीय गन्ना अनुसंधान केन्द्र कहाँ पर स्थित है – लखनऊ
51- राष्ट्रीय चाय अनुसंधान केन्द्र कहाँ पर है – जोरहट ( असम )
52- केन्द्रीय तम्बाकू अनुसंधान केन्द्र है – राजमुद्री ( आन्ध्रप्रदेश )
53- केन्द्रीय कृषि मौसम विज्ञान केन्द्र है – पूना ( महाराष्ट्र )

Leave a Comment