सुपर टी0 ई0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 7

सुपर टी0 0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 7
1- भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध नाभिकीय ईधन है – थोरियम
2- हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया था – एडवर्ड टेलर (अमेरिका )
3- भारत में भारी जल कहाँ बनाया जाता है – ट्रॉम्बे (मुम्बई)
4- अंतरिक्ष में भेजा गया भारत का भारत का प्रथम उपग्रह है – आर्यभट्ट (सोवियत संघ) ने 19 अप्रैल 1975
5- मशीन गन का आविष्कार किसने किया था – जेम्स पकल (इंग्लैड)
6- दूरबीन का आविष्कारक कौन हैं – गैलीलियो (1609) इटली
7- एक्स – रे मशीन के आविष्कारक कौन है – विलहेल्म रॉन्टजेन (1895)
8- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब बनाया जाता है – 28 फरवरी (रमन प्रभाव की खोज)
9- राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला स्थित है – नई दिल्ली
10- A.T.M. का पूरा नाम है – ऑटोमेटेड टेलर मशीन
11- वे परमाणु जिनमें प्रोट्रानों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रानों की संख्या भिन्न रहती है, उसे कहते हैं – समस्थानिक
12- रेडियोएक्टिविटी का मापन किया जात है – गाइटर काउंटर
13- रेडियोएक्टिविटी का आविष्कारक – बैकुरेल (1896)
14- सबसे प्राकृतिक तत्व है – यूरेनियम
15- चूना पत्थर का रासायनिक नाम है – कैल्शियम कार्वोनेट (CaCO3)
16- प्लास्टर ऑफ पेरिस को कहा जाता है – कैल्सियम सल्फेट
17- टांका या सोल्डर मिश्रधातु किसका मिश्रण – सीसा (68 प्रतिशत) , टिन (32 प्रतिशत)
18- पेन्सिल का लेड को कहते हैं – ग्रेफाइट
19- खारे पानी को शुद्ध पानी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को कहते हैं – उत्क्रम परासरण
20- गोताखोरों के सांझ लेने सम्बन्धी क्रिया में किन गैसों का उपयोग होता है – आक्सीजन और हीलियम का मिश्रण
21- किस गैस को हास्य गैस (लॉफिंग गैस) कहा जाता है – नाइट्रस ऑक्साइड
22- वायुयानों के टायरों में भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है – नाइट्रोजन गैस
23- नीला थोथा का रासायनिक नाम क्या है – कॉपर सल्फेट
24- ब्लीचिंग पाउडर में कौन सा रासायनिक यौगिक होता है – कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड
25- फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है – सिल्वर ब्रोमाइड
26- गैस वेल्डिंग में किन गैसों को प्रयुक्त किया जाता है – आक्सीजन तथा एसीटिलीन
27- बुलेट प्रूफ खिडकी बनाने में किस बहुलक का प्रयोग किया जात है – पॉलिकार्बोनेट
28- किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती है – लैक्टिक एसिड
29- किस विस्फोटक का नाम नोबेल तेल है – TNG (ट्राई नाइट्रो ग्लिसरीन)
30- आर0 डी0 एक्स0 के आविष्कारक कौन हैं – जार्ज फ्रेडरिक हेनिंग (जर्मनी)
31- सीटेन संख्या गुणवत्ता का माप है – प्रट्रोल
32- खाद्य पदार्थों के परिरक्षण हेतु किस रसायन का प्रयोग किया जाता है – सोडियम बेंजोएट
33- कौन- सा रसायन कृत्रिम वर्षा में प्रयोग होता है – सिल्वर आयोडाइड
34- चूहे के विष में कौन – सा रसायन प्रयोग होता है – जिंक फॉस्फाइड
35- सिंदूर का रासायनिक नाम – मरक्यूरिक सल्फाइड
36- लाल स्याही बनाई जाती है – इओसिन का तनु विलयन
37- दियासलाई बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है – लाल फॉस्फोरस
38- किस हार्मोन को लडों और उड़ो हार्मोन कहलाता है – एड्रीनेलिन
39- शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है – यकृत में
40- जब चींटियाँ काटती है तो वे कौन सा अम्ल अन्त:क्षेपित करती है – फॉर्मिक अम्ल
41- शरीर के जोड़ों में गठिया रोग (आर्थराइटिस) निम्न में से किसके जमाव से होता है – यूरिक अम्ल
42- डेंगू बुखार में मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है – प्लेटलेट्स
43- BMD (बोन मैरो डेंसिटी) परीक्षण किया जाता है – अस्थिरंध्रता (ऑस्ट्रियोपोरोसिस) रोग
44- दूध में विद्यमान सैकेराइड होता है – लैक्टोस
45- बाल (Hair) किस प्रोटीन का बना होता है – कीरोटिन
46- मिनीमाता ब्याधि किस धातु की हानिकारक मात्रा के कारण हुई थी – पारा (Mercury) – जापान की मिनीमाता खाड़ी
47- मिनीमाता रोग के लक्षण – इससे शरीर के अंग होठ, जीभ काम करना बंद कर देते है
48- टिन खनिज से युक्त भारत का एक मात्र राज्य है – छत्तीसगढ़ (बस्तर जिले)
49- भारत सरकार द्वारा घोषित ABC सूचकांक का संबन्ध है – स्वास्थ्य से
50- गॉड पार्टिकल (ईश्वरीय कण) कहा जाता है – हिंग्स बोसॉन

Leave a Comment