सुपर टी0 ई0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 6

सुपर टी0 0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 6
1- जीर्ण (वृद्ध ) होने की प्रक्रिया का अध्ययन कहते हैं – जेरोंटोलॉजी
2- पृथ्वी पर सबसे पुराना जीव कौन सा है – नील हरित शैवाल
3- विकासवाद का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया – डार्विन
4- जीव विकास ( Evolution ) परिकल्पना को सर्वप्रथम किसने समझाया – लैमार्क ने
5- मानव सदृश लघुतम कपि को कहते हैं – गिबन
6- सेब के फल में लाली का कारण है – एन्थोसायनिन
7- आनुवांशिकता का जनक कहा जाता है – जी0 जे0 मेंडल
8- मानव शरीर में अत्यधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है – कैल्शियम
9- हमारे शरीर की सबसे छोटी हड्डी का नाम – कान ( स्टेपीज)
10- हमारे शरीर की सबसे बड़ी हड्डी का नाम – फीमर ( जांघ की हड्डी )
11- मनुष्य की खोपड़ी में कुल अस्थियाँ होती है – 28
12- शरीर में हीमोग्लोविन का कार्य है – आक्सीजन का परिवहन
13- रक्त समूह के खोजकर्ता कौन हैं – कार्ललैण्ड स्टीनर
14- रक्त का Ph मान होता है – 7.35 से 7.45 के मध्य
15- सफेद रक्त कणिकाओं (WBC) का कार्य है – रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण
16- लाल रक्त कणिकाओं (RBC) का कार्य है – श्वसन अंगों से आक्सीजन लेकर सारे शरीर में पहुंचाना
17- लाल रक्त कणिकाओं का निर्माणम कहाँ होता है – अस्ति मज्जा ( bone marrow )
18- मनुष्य शरीर में खून की शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं – डायलिसिस
19- यूरिया किस अंग से रक्त से पृथक किया जाता है – गुर्दा ( kidney )
20- विटामिन्स मुख्यतया क्या होते हैं – जटिल कार्बनिक यौगिक
21- मानव शरीर में विटामिन A कहाँ संचित रहता है – यकृत में
22- रेड रिबन एक्सप्रेस किस बीमारी के बारे में जानकारी देता है – एड्स की जागरूकता
23- मिशन इन्द्रधनुष अभियान सम्बन्धित है – बच्चों के टीकाकरण
24- विश्व एड्स दिवश कव मनाया जाता है – 1 दिसम्बर
25- विश्व तपेदिक दिवस कब मनाया जाता है – 24 मार्च
26- आयोडीन प्राप्त होता है – लैमिनेरिया शैवाल से
27- देश का पहला बायो – डीजल संयन्त्र कहा लगाया जा रहा है – काकीनाडा ( आन्ध्रप्रदेश )
28- किस विटामिन में कोबाल्ट होता है – B12
29- बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का प्रयोग किया जाता है – रतनजोत ( जैट्रोफा )
30- किस गैस को स्ट्रैंजर गैस भी कहा जाता है – जीनॉन ( Xe )
31- नौ संचालन में प्रयुक्त दूरी को कहते हैं – नॉटिकल मील
32- एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं – 746 वाट
33- लम्वाई की इकाई के रुप में प्रयुक्त 1 फर्मीमीटर का मान कितना होता है – 10-15मीटर
34- जल बहाव की दर किससे मापी जाती है – क्युसेक
35- ओजोन की परत की मोटाई नापने की इकाई है – डॉब्सन
36- ध्वनि की तीब्रता को मापने वाला यंत्र है – ऑडियोमीटर
37- वायु की गति का मापन किससे किया जाता है – ऐनीमोमीटर
38- गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किया था – न्यूटन
39- प्रकाश का वेग अधिकतम होता है – निर्वात में
40- प्रकाश की गति निर्वात में होती है –  3 × 108मीटर प्रति मिनट
41- मृगमरीचिका का कारण है – प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
42- प्रकाश का रंग निर्धारण किससे होता है – तरंगदैध् र्य से
43- जल में वायु का बुलबुला किसकी तरह व्यवहार करता है – अवतल लेंस
44- दूर दृष्ट्रि दोष के निवारण के लिए कौन – सा लेंस का प्रयोग किया जाता है – उत्तल लेंस
45- निकट दृष्ट्रि दोष के निवारण के लिए कौन – सा लेंस का प्रयोग किया जाता है – अवतल लेंस
46- किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब मनुष्य का ऑख में कहाँ बनता है – रेटिना
47- टी0 वी0 रिमोट नियंत्रण इकाइयों में अधिकतम किस तरंग का प्रयोग होता है – अवरक्त विकिरण
48- बिजली के बल्व का तंतु बना होता है – टंगस्टन का
49- सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व है – चाँदी
50- हैलोजेन लैम्प का तंतु किस मिश्र धातु का बना होता है – टंगस्टन एवं सोडियम

Leave a Comment