सुपर टी0 ई0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 9

सुपर टी0 0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 9


1- फ्रोबेल का जन्म हुआ था – जर्मनी में
2- डॉ मारिया मॉन्टेसरी का जन्म कहॉ हुआ था – इटली ( 1870 )
3- मॉन्टेसरी शिक्षा पद्धति में किस आयु वर्ग के वालकों को रखा जाता है – 3 से 6 वर्ष तक
4- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षा परिषद का गठन किया गया – 1957 में
5- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 किस पंचवर्षीय योजना में शुरू की गई – सातवी ( 1985 – 90 )
6- 1939 में डॉ सैयद महमूद की अध्यक्षता में किस समिति का गठन किया गया – प्रौढ़ शिक्षा समिति
7- राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की स्थापना की गई – 1988
8- जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया – 1994
9- सर्व शिक्षा अभियान भारत में कब से शुरु किया गया – स्वीकृति नवम्बर 2000, 2001 से शुरू
10- ब्लैक बोर्ड योजना कब सर्वशिक्षा अभियान का घटक बन गई – 2003
11- राष्ट्रीय प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम की घोषणा कब की गई – 2 अक्टूबर 1978
12- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( DIET ) की स्थापना कब की गई – 1986 राष्ट्रीय शिक्षा नीति
13- भारत में शैक्षिक टेलीविजन का शुभारम्भ किया गया –  15 सितम्बर 1959
14- भारत में खुले विश्व विद्यालय की स्थापना सबसे पहले की गई थी – 1982 डॉ भीमराव अम्बेडकर मुक्त विश्वविद्यालय, हैदराबाद
15- इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय की स्थापना कब हुयी थी – सितम्बर 1985
16- NCERT की स्थापना कब हुई थी – 1961
17- भावनात्मक एकता समिति का गठन कब हुआ – 1961
18- भावनात्मक एकता समिति किसकी अध्यक्षता में गठित किया गया था – डॉ सम्पूर्णानन्द
19- सर्वप्रथम किस देश में मुक्त विश्व विद्यालय की स्थापना हुई थी – इग्लैण्ड में ( 1 जनवरी 1971 )
20- राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ( NIOS ) स्थापित किया गया था – 1989 में
21- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ( NCTE ) की स्थापना कब हुई धी – 17 अगस्त 1995
22- कोठारी आयोग का गठन कब हुआ था – 1964 प्रतिवेदन, 1966 में प्रस्तुत
23- हंसा समिति ( श्रीमती हंसा मेहता समिति ) का गठन कब किया गया है – 1962 में
24- वैदिक शिक्षा में गुरूकुल प्रवेश के समय जो संस्कार होता था, उसे कहा गया है – उपनयन संस्कार
25- वैदिक कालीन शिक्षा में नया संस्कार उपाकर्म कब होता था – श्रावण मास की पूर्णिमा को
26- वैदिक काल में पढ़ने की 3 विधियाँ कौन थी – श्रवण, मनन, निदध्यासन (आत्मसात करना )
27- वौद्ध शिक्षा का प्रारम्ब किस संस्कार से होता था – प्रबज्जा संस्कार
28- बौद्ध शिक्षण में उच्च शिक्षा ( भिक्षुक ) बनने से पहले कौन सा संस्कार होता था – उपसम्पदा
29- बौद्ध शिक्षा केन्द्र तक्षशिला कहाँ पर है –  रावलपिंडी ( पाकिस्तान ) से 20 मील दूर बडगाँव स्थान पर
30- बौद्ध शिक्षम केन्द्र बल्लभी कहाँ पर स्थित है – पश्चिमी द्वार, कठियावाद ( गुजरात )
31- विक्रम शिला विश्व विद्यालय कहाँ पर स्थित है – भांगलपुर के पास बिहार
32- मुस्लिम काल में मदरसों में शिक्षा दी जाती थी – उच्च शिक्षा
33- वुड का घोषणा पत्र कब लाया गया – 19 जुलाई 1954
34- वुड घोषणा पत्र के परिणाम कोलकाता, मुम्बई, मद्रास में विश्व विद्यालय खुले यह किस विश्वविद्यालय की तर्ज पर थे – लन्दन विश्व विद्यालय
35- हण्टर आयोग सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान हुई – 1882
36- हण्टर आयोग ने किस शिक्षा के विकास पर अपना ध्यान केन्द्रित किया था – प्राथमिक शिक्षा
37- शिमला शिक्षा सम्मेलन कब हुआ था  सितम्बर 1901 ( कर्जन द्वारा )
38- भारतीय विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया गया –  27 जनवरी 1902
39- भारतीय विश्व विद्यालय अधिनियम कब पारित हुआ – 21 मार्च 1904
40- शिक्षा से सम्वन्धित गोखले का बिल कब प्रस्तुत किया गया – 1911 में
41- सैडलर कमीशन ( कलकत्ता विश्वविद्यालय आयोग ) की नियुक्ति किया गया –  1917 में
42- शिक्षा सम्बन्धी हर्टांग समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई – 1929
43- केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की स्थापना कब की गई –  1920 में, ( 1923 में भंग कर दिया गया ) और पुर्नस्थापना 1935 में की गई
44- शिक्षा सम्बन्धी आचार्य नरेन्द्रदेव कमेटी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की गई – 1939
45- शिक्षा से सम्बन्धित सारजेन्ट कमेटी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की गई – 1944
46- विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग ( राधाकृष्णन आयोग ) कब नियुक्त किया गया – 4 नवम्बर 1948
47- राधाकृष्णन आयोग ने कब अपनी रिपोर्ट भारत सरकार के समक्ष प्रस्तुत की – 25 अगस्त 1949
48- माध्यमिक शिक्षा आयोग ( मुदालियर कमीशन ) का गठन कब किया गया –  23 सितम्बर 1952
49- मुदालियर आयोग ने कब अपनी रिपोर्ट सरकार के समक्ष प्रस्तुत की  28 अगस्त 1953
50- नई शिक्षा नीति में किस आयु वर्ग में विरक्षरता उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जायेगा – 15 से35 तक
51- सप्रू कमेटी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की गई – 1934
52- खेर समिति ने कब सुझाव दिया – 1938

Leave a Comment