सुपर टी0 ई0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 8

सुपर टी0 0 टी0 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न भाग- 8


1- सोडियम धातु का संग्रह किसमें डुबोकर कियाजाता है – केरोसिन (मिट्टी का तेल)
2- कार की बैटरी में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
3- प्याज के छिलके उतारनें में आँसू आते है, क्योंकि प्याज निष्कासित करती है – सल्फेनिक अम्ल
4- आइंस्टाइन को किस खोज से नोबेल पुरस्कार मिला था – प्रकाश – वैद्युत प्रभाव के लिए (1921)
5- गोबर गैस प्रणाली के आविष्कारक कौन हैं – डॉ. एस. वी. देसाई (1941)
6- ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है – सिलिकॉन तथा जर्मेनियम (अर्द्धचालक)
7- टी. वी. , यक्ष्मा, क्षयरोग (तपेदिक) किस जीवाणु से होता है – माइकोवेक्टीरियम ट्यूबरक्यूलोसिस
8- बाहनों के पीछे देखने के लिए कौन सा दर्पण का प्रयोग किया जाता है – उत्तल दर्पण
9- प्रसारी विश्व का संकल्पना किस पर आधारित है – डॉप्लर प्रभाव
10- मोटरकार में शीतलन तन्त्र (Radiator) किस सिद्धान्त पर कार्य करता है – संवहन (Convection)
11- गोल्डन राइस में कौन सा विटामिन होता है – विटामिन A
12- किस वनस्पति को जंगल की आग कहा जाता है – ब्यूटिया मोनोस्पर्मा (पलाश)
13- राडार के आविष्कारक कौन हैं – राबर्ट वाटसन
14- अफीम पोस्ट पौधे किस भाग से प्राप्त होता है – अधपके फल
15- नाभिकीय रियेक्टर में मंदक के रुप में प्रयोग होता है – भारी जल ( H2O )
16- किस रसायन का प्रयोग फल पकाने में होता है – कैल्सियम कार्बाइड
17- शिक्षा के लिए प्रयुक्त अंग्रेजी शब्द एजुकेशन शब्द किस भाषा के शब्द से बना है – लैटिन भाषा के एजूकेटम
18- मनुष्य में अन्तर्निहित पूर्णता को अभिव्यक्त करना ही शिक्षा है। यह कथन किसका है – स्वामी विवेकानन्द
19- शिक्षा से मेरा तात्पर्य बालक और मनुष्य के शरीर, मन तथा आत्मा के सर्वागीण एवं सर्वोत्तम विकास से है। – महात्मा गॉधी
20- स्वच्छ शरीर में स्वस्थ मन का निर्माण ही शिक्षा है। – अरस्तु
21- अंग्रेज विद्वान रायबर्न ने शिक्षा के तीन अंग किन – किन को माना था – शिक्षार्थी, शिक्षक, पाठ्यचर्या
22- पाश्चात दर्शन की सबसे प्राचीन विचारधारा है – आदर्शवाद
23- शिक्षण की संवाद विधि किसकी है – प्लेटो
24- शिक्षण की प्रश्नोत्तर विधि किसकी है – सुकरात
25- शिक्षण की आगमन विधि किसकी है – अरस्तु
26- मुस्लिम शिक्षा में प्रारम्भिक शिक्षा कहाँ पर होती थी – मकतब, खानकाह, दरगाह
27- शिक्षण की तर्क विधि किसकी है – हींगल
28- शिक्षण की अभ्यास और आवृति विधि किसकी है – पेस्टालॉजी
29- शिक्षण की अनुदेशन प्रणाली किसकी है – हरबार्ट
30- शिक्षण की खेल विधि किसने दी – फ्रोवेल
31- प्रकृति की ओर लौटो नारा दिया था – रूसो
32- नकारात्मक शिक्षा ( Negative Education ) किसने दी थी – रूसो
33- शिक्षा में सुख –  दुख का सिद्धान्त दिया था – स्पेन्सर ने
34- शिक्षा में प्रोजेक्ट विधि का निर्माण किया था – किलपेट्रिक
35- विद्यालय समाज का लघुरुप होता है किसने कहा है – जॉन डी. वी ( ड्यूवी )
36- शिक्षा में विश्व वोंध दर्शन किसने दिया था – रविन्द्र नाथ टैगोर
37- सर्वोदय शिक्षा वह है जो हमारे जीवन और समस्त सृष्टि के बीच समरसता स्थापित करती हैरविन्द्र नाथ टैगोर
38- शिक्षा में सर्वोदय दर्शन किसने दिया – महात्मा गाँधी
39- बेसिक शिक्षा की रूपरेखा प्रस्तुत की थी – महात्मा गाँधी
40- बेसिक शिक्षा गाँधीजी की में कुल समय निर्धारित था –  5 घंटा 30 मिनट
41- बेसिक शिक्षा में हस्त कौशल के लिए समय था – 3 घंटा 20 मिनट
42- गॉधी जी ने बेसिक शिक्षा कब दी थी – 1937 में वर्धा में राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन में
43- शिक्षा में सर्वांग योग दर्शन दिया था – श्री अरविन्द
44- नेशनल सिस्टम ऑफ एजूकेशन पुस्तक है – श्री अरविन्द
45- श्री अरविन्द अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा केन्द्र है – पांडिचेरी
46- शिक्षा में नव्य वेदांत दर्शन को प्रतिपादित किया था – स्वामी विवेकानन्द
47- हमें ऐसी शिक्षा चाहिए जिसके द्वारा चरित्र का गठन हो, मन का बल बढ़े, बुद्धि का विकास हो और मनुष्य स्वावलम्वी बनें – स्वामी विवेकानन्द
48- किण्डर गार्डन प्रणाली विकसित की थी – फ्रोबेल
49- किसने इन्द्रियों के प्रशिक्षण पर जोर दिया तथा शिक्षा में 20 उपहारों का निर्माण किया – फ्रोबेल
50- फोबेल के अनुसार किस वर्ग के बालकों को शिक्षा दी जाती थी – आयु 4 से 8 वर्ष तक ( किण्डर गार्टन )

Leave a Comment